Share Market me NSE Kya Hai । Nse काम कैसे करता है स्टॉक मार्केट में
NSE क्या है आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले है nse के बारे में की क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाने के पहले nse के बारे में जानना जरूरी है । हा आपको nse और bse दोनों के बारे में जानना जरूरी है क्यों कि आप जो भी शेयर लेंगे सब यही से खरीद बेच सकते है
Nse kya hai
Nse एक स्टॉक एक्सचेंज है । Nse का फुल फॉर्म क्या है । Nse का फुल फॉर्म national स्टॉक एक्सचेंज है जहां पर आप शेयर में व्यापार कर सकते है शेयर मार्केट में दो exchange है nse और bse जो शेयर मार्केट को चलता है जितने भी कंपनी का शेयर अलाउड है सब इसी दोनों एक्सचेंज में सूचीबद्ध है
NSE ki स्थापना 1992 में की गई थी और वहा पर व्यापार 1994 से शुरू की गई थी निफ्टी एक index fund है NSE का जिसमें भारत के टॉप 50 कंपनी को सूचीबद्ध की जाती है जिससे निफ्टी का वैल्यू बरकरार रहे अगर कोई कंपनी का स्टोक निफ्टी 50 में शामिल है और उसका वैल्यू कम होता है तो उसे बाहर कर के
कोई दूसरा कंपनी को शामिल किया जाता है क्यों कि एसा इस लिए किया जाता है कि निफ्टी की वैल्यू बनी रहे जैसे कुछ दिन पहले yes बैंक का शेयर का प्राइस का वैल्यू अच्छी थी तो ओ निफ्टी 50 में शामिल था जैसे ही उसका शेयर क्रैश हुआ उसे बाहर कर दिया गया
Nse पर कितने index है
देखिए nse पर बात किया जाए तो टोटल 11 index है जिसमें अहम है nifty 50 और बैंक निफ्टी जो 2017 के बाद में विश्व प्रसिद्ध हुआ है मै आपको बताना चाहता हु कि निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी 2017 के बाद इतना प्रसिद्ध क्यों हुआ है क्यों कि लोगों के हाथ में मोबाइल फोन के साथ इंटरनेट मिला खुल के चलाने को इंटरनेट सस्ता हुआ फिर लोग
ऑनलाइन सर्च करने लगा शेयर मार्केट के बारे में तभी ब्रोकर जो थे स्टॉक मार्केट में सब ऑनलाइन प्लेट फॉर्म लेके आ गया अपना वेबसाइट और ऐप लॉन्च किया शुरू में ये सब ब्रोकर ऐप पर App सिर्फ म्यूचुअल फंड या स्टोक में निवेश कर सकते थे बाद में
सभी ब्रोकर ऐप पर derivetives व्यापार चालू किया जिसमें हम ट्रेंडिंग कर सकते है जिसको हम ऑप्शन ट्रेंडिंग कहते है । जब ये शुरू की लोगो की होर लग गई। कोई 10000 रुपया बना लेता तो यू ट्यूब और फेसबुक रील डाल देता देखो मैं आज शेयर मार्केट से इतना कमाया है । और क्या था रील वायरल हुआ लोगो तक पहुंचा फिर
Demate account खोलने वाले कंपनी के और ब्रोकर के बल्ले बल्ले हो गया बहुत सारा डीमैट अकाउंट खोला गया जो लोग शेयर मार्केट में 20 वर्ष में नहीं जुट पाए उतना लोग सिर्फ 5 वर्ष में डीमैट अकाउंट ओपन कराए है।
अब निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी में लोग ट्रेंडिंग करने लगे बिना सीखे और कितने लोग गवाए कितने लोग कमाए कमाने वाले से ज्यादा पैसा बर्बाद करने वाले है ऑप्शन ट्रेंडिंग में ये मै नहीं कह रहा हु ये सब sebi का रिपोर्ट है जिसमें सिर्फ 10 % लोग ही कमा पाए है ऑप्शन ट्रेंडिंग से 90% लोग गवाए है
दोस्तो आपको मै एक बात बताना चाहता हु शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले रिसर्च करे सीखे जितना कम हो ऑप्शन ट्रेंडिंग करे नया में अब बात करते है कि जहां लोग आएंगे वो जगह मशहूर होगा ही इसलिए निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी विश्व प्रसिद्ध हुआ
Nse पर कितने कंपनी लिस्टेड है
मैं बताना चाहता हु nse पर अभी के डाटा के अनुसार 1630 कंपनी का शेयर लिस्टेड है जहां से हम शेयर खरीद सकते है और बेज सकते है । आप यहां पर स्मॉल कैप मिड कैप से लेकर large कैप का स्टोक खरीद सकते है और बेच सकते है । लांग टर्म या शॉर्ट टर्म लॉन्ग टर्म हमे उसे कहते है जो हमें अनुमान लगता है इस कंपनी का शेयर आज से 10 वर्ष बाद बहुत high level पर पहुंचेगा तब हम उसे लम्बी समय के खरीदते है । शॉर्ट टर्म मानो सप्ताह या महीना भर या एक ही दिन के लिए
Small cap mid cap large cap क्या है शेयर मार्केट में
स्मॉल कैप यानी छोटा मिड कैप यानी मध्यमवर्ग लार्ज कैप यानी बड़ा कैप ये सब प्राइस पर डिपेंड करता है जिसका शेयर का प्राइस अच्छी हो कंपनी का वैल्यू अच्छी हो मार्केट कैप अच्छी हो उस कंपनी को लार्ज कैप में रखते है । जिस कंपनी का शेयर का वैल्यू अच्छी हो और कंपनी के पास मार्केट कैप उतना सही नहीं है। कंपनी का वैल्यू भी अच्छी नहीं तो उसे
Mid cap me rakhe है। स्मॉल कैप जिसका प्राइस भी कम हो लोग उस कंपनी के बारे में जनता ही नहीं वैल्यू कुछ है नहीं मार्केट कैप ज्यादा भी नहीं उसे स्मॉल कैप कहते है ।
दोस्तो आपको बताया nse के बारे में अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे आपसे निवेदन है बहुत मेहनत लगा है इसमें
3 टिप्पणियाँ