debit card per kitna bima hota hai
Atm card insurance se जुड़ी एक इंश्योरेंस पॉलिसी है यह इंश्योरेंस कवरेज डेबिट कार्ड खो जाने चोरी हो जाने पर आर्थिक सुर्ख के लिए दी जाती है आम तौर पर बैंक और वित्तीय संस्थान डेबिट कार्डधारकों को देता है आप अपने डेबिट कार्ड कॉन्ट्रैक्ट के नियम का जो शर्त है उसे पूरी जानकारी ले अधिक जानने के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर से बात भी कर सकते है
क्या आप जानते हैं । पीएमजेडीवाई रुपे डेबिट कार्ड के साथ आपको ₹2 लाख तक का निःशुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और स्थायी दिव्यांगता कवर की सुविधा मिलती है। आपको इस बात का पता ही नहीं होता है कि अगर आपके पास डेबिट कार्ड है । किसी भी बैंक का तो आपको इस बीमा लाभ उठा सकते है ।
बीमा कवरेज कैसे सक्रिय करें?
अपने पीएमजेडीवाई रुपे डेबिट कार्ड (एटीएम/ माइक्रो एटीएम/ पीओएस/ ई-कॉम/ बीसी) का उपयोग करते हुए प्रत्येक 90 दिनों में न्यूनतम एक सफल लेनदेन आवश्यक है ताकि आपका निःशुल्क बीमा सक्रिय रहे और आप किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से खुद को सुरक्षित रख सकें।
debit card per kitna bima hota hai
आप इस बीमा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने बैंक में लेन देन जरूर होना चाहिए अगर आप को किसी वजह से दुर्घटना होता है उस समय में आपके बैंक में 90 दिनों के अंदर कोई लें देन आवश्यक होना चाहिए इस बीमा का लाभ उठाने के लिए आपको
एक रुपए का भी प्रीमियम नहीं भरना है ये निःशुल्क है ये डेबिट कार्ड संस्थान साथ में बैंक के तरफ से दी जाती है । ये सेवा सिर्फ एक atm कार्ड पर लागू होता है । नहीं की आपके पास 5 बैंक का डेबिट कार्ड है । सभी पर आपको बीमा मिल जाएगा
दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैने बताया कि आप डेबिट कार्ड से कैसे लाभ उठा सकते है debit card per kitna bima hota hai तो आप हमारे इस पोस्ट को शेयर जरूर करे
0 टिप्पणियाँ