Option Trending Kaise Kare
ऑप्शन ट्रेंडिंग कैसे करे आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले ऑप्शन ट्रेंडिंग कैसे करते है ऑप्शन ट्रेंडिंग अगर आप करना चाहते है क्यों क्योंकि आप उस से पैसा कमाना चाहते है । दोस्तो एक बात मैं बताना चाहता हूं अगर आप कही से भी पैसा कमाना चाहेंगे तो आपको उसमें मेहनत करना पड़ेगा कुछ समय देना पड़ेगा उसी तरह ऑप्शन ट्रेंडिंग में भी है । आप एक ही दिन में कमाने नहीं लग जाओगे एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनने में आपको मेहनत करना तो पड़ेगा चलिए अब विस्तार से जानते है इसके बारे में
Option Trending Kya hai
सबसे पहले हम उस चीज के वारे में समझेंगे जिससे हमें कमाना है पैसा आप कोई भी काम को करने से पहले उसके बारे में जान लेना जरूरी है । तभी आप उस काम में हाथ लगाए नहीं तो आप फेल हो जाओगे
ऑप्शन ट्रेंडिंग एक वादा बाजार है । हम किसी से वादा करते है कि ये पैसा लेलो और हमे इस गेजेट्स को देदो आप कोई भी समान लेंगे तो आपको मालूम होना चाहिए कि इस समान का मूल्य कुछ दिन बाद या कल ज्यादा मूल्य पर बिकेगा और हमे फायदा होगा
जैसे हम किसी भी किसान के पास जाएंगे उस किसान के खेत में आलू की खेती है और उस किसान को पैसा की जरूरत है । आप एक व्यापारी है । उसे मालूम है आप एक खरीदार है जो आप खेत में ही फसल को खरीद लेंगे ओ आपके पास आयेगा
और उस बारे में बताएगा कि Sir मेरा आलू की खेती है फसल में ही बेचना है अब आपको अंदाजा लगना है कि इस खेत में कितना आलू हो सकता है और इसका मूल्य अभी कितना है । और आगे इसका मूल्य उपर जायेगा या नहीं । अगर आपको लगे कि हा इसका प्राइस बढ़ेगा और मुझे मुनाफा होगा तब आप उस किसान को पैसा देके उसे प्रीमियम के रूप में कुछ पैसा देते है जैसे उसके खेत में 4000 हजार का
मॉल है तो आप प्रीमियम के रूप में 1000 हजार रुपए देते है इसे हम प्रीमियम कहते है । फिर आप एक समय निर्धारित करते है और उस किसान से कॉन्ट्रैक्ट करवाते है कि हम इस आलू को इतने दिनों तक का समय है अगर आप समय पर नहीं गए अब
आपको लगने लगा कि आलू का भाव नहीं बढ़ेगा और आप किसान के पास नहीं गए तो आपका समय खत्म हो जाएगा जैसे ऑप्शन ट्रेंडिंग में एक्सपायरी होता है अब आपको ऑप्शन ट्रेंडिंग कैसे करना है ये समझेंगे
ऑप्शन ट्रेंडिंग कैसे करे
- अगर आपके पास डीमैट अकाउंट है तो आप अपने ब्रोकर app se f&o एक्टिवेट करा ले इसके लिए आपको बैंक स्टेटमेंट देना पड़ेगा six month का
- अपने मोबाइल फोन में ट्रेंडिंग के लिए चार्ट देखे कैंडलिस्टिक पैटर्न इंडिकेटर टूल का इस्तेमाल करे सीखे
- आप अपने ब्रोकर ऐप पर जाकर निफ्टी 50 या बैंक निफ्टी का ऑप्शन चैन खोले आपको
- बीच में नबर दिखेगा ओ स्ट्राइक प्राइस होता है कि निफ्टी 50 अभी 23200 पर है मतलब 1000प्वाइंट नीचे या 1000 प्वाइंट उपर का
- यानी हर 100 - 50 प्वाइंट के उत्तर में ltp चेंज होता है यानी अभी जो प्रीमियम चल रहा है वह ये है अगर मार्केट ऊपर जायेगा तो भी चेंज होगा अगर मार्केट नीचे आएगा तो भी चेंज होगा
- हम उसी प्रीमियम को बॉय करते है एक तरफ कॉल रहता है और दूसरे तरफ पुट
- मार्केट में हमे लगे कि आज मार्केट में तेजी है तो कॉल बॉय करेंगे अगर मार्केट में मंडी है मार्केट नीचे जा रहा है पुट बॉय करते है
- इसके साथ हमे ये भी ध्यान में रखना होता है कि हम कोनसा स्ट्राइक प्राइस का प्रीमियम बॉय करना है जो हमें प्रॉफिट देगा
- आप हमेशा इन द मनी का प्रीमियम खरीदे आपको प्रॉफिट देगा और अच्छा रहेगा
- कॉल या पुट खरीदे पर आपको पहले से ही स्टॉप लॉस लगाके रखना है क्यों कि मार्केट में कब आपको बहुत बड़ा लॉस देगा ये पता ही नहीं चलेगा
- टारगेट आपके पास एक टारगेट होना चाहिए क्योंकि आप टारगेट नहीं रखेंगे तो आपको प्रॉफिट भी होगा तो आपको कोई फायदा नहीं होगा
दोस्तो आज के पोस्ट में आपको बताया कि ऑप्शन ट्रेंडिंग कैसे करे अगर आपको मेरा ये पोस्ट से आपको कुछ सीखे है तो शेयर जरूर करे और भी लोगो को
0 टिप्पणियाँ