Margin trending facility kya hai (ETF)

Margin trending facility kya hai 

MTF Kya Hai

Margin facility से आप कम पैसा में ज्यादा शेयर में ट्रेंडिंग कर सकते है मान के चले कोई शेयर का प्राइस 400 रुपए है और आप 100 शेयर लेते है तो आपको इसके लिए 40000 रुपए देना पड़ेगा cash में अगर आपके पास margin facility account एक्टिव है तो आप इस 40000 

के शेयर पर सिर्फ और सिर्फ 25% ही देना पड़ेगा यानी 25×400=10000 रुपए में आप 100 शेयर में ट्रेंड कर सकते है इसी को हम margin facility कहते है बाकी का पैसा आपको ब्रोकर देगा 80% लोन के रूप में लोन के रूप में इससे आपको ज्यादा कमाने की आशा बन जाता है यही पर

Margin facility के नुकसान क्या है

दोस्तो आपको बताना चाहते है मार्जिन फैसलिट के बारे में की इससे आपको नुकसान क्या हो सकता है इसमें ब्रोकर ट्रेडर्स को लोन देते है इसमें ब्रोकर आपसे इंट्रेस्ट चार्ज करते है क्यों कि ब्रोकर ने आपको लोन दिया है अब इंट्रेस्ट कितना है ओ सभी ब्रोकर अपने अपने पॉलिसी अनुसार लगाता है । 


इसके लिए आपको अपने अकाउंट में मिनिमिय बैलेंस अपने अकाउंट में रखना ही पड़ेगा नहीं तो कभी भी जो आपने शेयर खरीदा है । जैसे 50000 का शेयर खरीदा है उसमे आपको 10% की लॉस हो गई है यानी 5000 हजार का तो आपको अपने डीमैट अकाउंट में 5000 रुपए मिनिमम रखना पड़ेगा नहीं तो ब्रोकर आपके पोजीशन को close कर सकता है


उस शेयर में फॉल आता है यानी ज्यादा लॉस में शेयर प्राइस जाने लगेंगी तो ब्रोकर आपका शेयर बेच कर अपना लॉस रिकवर कर सकती है । मैने आपको बताया कि मार्जिन फैसिलिटी के नुकसान के बारे में क्यों कि आपको सबसे पहले नुकसान के बारे जानना चाहिए क्यों कि आपके पैसा की बात है

MTF प्लेजिंग kya हैं 


जैसे आप कही से भी लोन लेते है । कोई भी लोन लेते है तो आपको सिक्युरिटी के तहत कुछ गिरवी रखनी पड़ती है है ऐसे ही आप जब MTF यानी मार्जिन ट्रेंडिंग फैसिलिटी का उपयोग करते है। तो आपको वहा पर अपने शेयर को गिरवी रखनी पारती है प्रतिज्ञा लेनी है कि मैने जो शेयर MTF के अंडर शेयर लिए है उसे हम गिरवी रख रहे है जो ब्रोकर है आप के पास अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको एक अन्य चार्ज देना पड़ेगा जब आपको शेयर अलाउड होने पर आप उसी दिन आपको 9 बजे से पहले प्लेज करना पड़ता है आपको अपने शेयर को ब्रोकर के पास गिरवी रखना पड़ता है

Margin trending facility खो देने के बाद क्या होगा

हम बात करते है उधार लिए गए पैसा से अगर हमने शेयर खरीदे अगर खुदा ना खास बड़ा गैप डाउन शेयर में हुआ और हम मार्जिन के पैसा सब लॉस हो गया तब क्या होगा मै बताना चाहता हु जो आपने मार्जिन से उधार लिए है उस पर बहुत ज्यादा ब्याज दर वसूलता है 

अगर शेयर में गिरावट आती है आप मार्जिन के पैसा खो देते हो तो व्यक्तित्व रूप से ये सब पैसा आपको चुकना होगा और साथ में आपको ब्याज भी देना होगा भले ही आप को कभी लाभ हुआ हो या न जैसे ही आपका शेयर में गिरावट होती है 40% या 50% 10000 शेयर है 50% गिरावट 5000 बचा अब ये पैसा आपके डीमैट 

अकाउंट में माइनस में दिखाई देगा यहां पर आप जानते है मार्केट ऊपर जायेगा तो मेरा लॉस रिकवर हो जाएगा पर ऐसा नहीं है ब्रोकर आपके शेयर को बेच कर अपना लॉस रिकवर करेगा और बचे के पैसा आपको बोलेगा अपने डीमैट अकाउंट में डालने को कहा पर माइनस में अकाउंट है ।

MTF मार्जिन ट्रेंडिंग फैसलिटी का फायदा क्या है

अब बात करते है मार्जिन फैसिलिटी से फायदा क्या है हा दोस्तो फायदा है जितने भी ब्रोकर है सब अपने उपभोक्ता को ये फैसिलिटी प्रदान कर रही है अपने फायदा के लिए क्यों कि अभी सब का रेवेन्यू कम हुआ है ट्रेंडिंग सिस्टम में फेर बदल कर दिया सेबी ने सिर्फ निफ्टी 50 छोड़कर सभी को साप्ताहिक एक्सपायरी से हटाकर मंथली एक्सपायरी कर दिया है 

  • तो इस लिए ये ब्रोकर अपने रेवेन्यू garnet करने के लिए ये फैसिलिटी अपने ग्राहकों को दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन हो और उसे ब्रोकर फीस बढ़े 

  • पर रिटेलर जितने भी है जितने नहीं बता सकते है लेकिन कुछ है जो बेवजह इस फैसिलिटी का उपयोग करके अपना लॉस कर बैठ ते है यह पर स्मार्ट ट्रेडर जो है वही पैसा कमा सकता है और अच्छी खासी इस फैसिलिटी के वजह से ओ कैसे मै समझता हूं 

  • जैसे मेरे पास 20000 रुपए है मै 100000 तक का शेयर ले सकता हु मैं एनालिसिस करूंगा शेयर के बारे में कोनसा शेयर का प्राइस 10 डे में 10% तेजी होगी चार्ट पैटर्न देखूंगा high low देखूंगा breackuot देखूंगा जब हमें पक्का हो जाएगा तब हम mtf का उपयोग करके शेयर खरीदूंगा

  • 100000 शेयर पर मुझे 10% यानी 10000 का मुनाफा होगा देखिए मैने सिर्फ लगाया 20000 रुपए और मुझे 10000 का लाभ हुआ उसका जो ब्याज है उसे निकल भी दे फिर भी 9500 का लाभ होगा 

MTF का वैलेडिटी कितने दिनों तक रहता है

MTF मार्जिन फैसिलिटी ट्रेंडिंग का एक्सपायरी validity 365 दिनों तक ही सीमित रहता है आपको 365 दिनों तक ही किसी शेयर को होल्ड करके रख सकते है आप उसे बेच दे 365 दिनों के अंडर 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

मार्जिन ट्रेडिंग पर ब्याज, मार्जिन क्या है, MTF charges calculator, MTF full form in Share Market, मार्जिन क्या है, MTF kya hota hai, आज मैने आपको इस पोस्ट में बताया है अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ