ऑप्शन ट्रेंडिंग में Strike Price क्या होता है । हिंदी में । निफ्टी 50 में स्ट्राइक प्राइस क्या होता है. Option trending strike price kya hota hai
ऑप्शन ट्रेंडिंग में स्ट्राइक प्राइस क्या होता है आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले है आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े आप समझ जायेंगे की स्ट्राइक प्राइस क्या है शेयर मार्केट में आप भी दिलचस्पी रखते है । या रख रखे है आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते है उसमे एक है स्ट्राइक प्राइस ऑप्शन ट्रेंडिंग में स्ट्राइक प्राइस क्या होता है
आप लोगो को तो पता है की लोग अभी ऑप्शन ट्रेंडिंग से पैसा कमा रहे है अभी बहुत से लोग अपना करियर बना रहे है रोज का कोई 1000 से 10000 हजार रुपए कमा रहा है । ऑप्शन ट्रेंडिंग से सबसे पहले आपको समझना होगा ऑप्शन ट्रेंडिंग के बारे में आप (निफ्टी50) (बैंकनिफ्टी ) (सेंसेक्स) (bankex) (फिनिफ्टी) में आप ऑप्शन ट्रेंडिंग कर सकते है ।
कोई भी इंडेक्स का एक मूल्य (price) निर्धारित रहता है जैसे निफ्टी 50 अभी उसका मूल्य 24000 है । यानी अभी 24000 हजार पर चल रहा है । 24000 हजार स्ट्राइक प्राइस का ऑप्शन का ltp कितना होगा अगर 24000 हजार स्ट्राइक प्राइस का ऑप्शन boy करते है । तो 24100 स्ट्राइक प्राइस का ऑप्शन का मूल्य अलग होगा इसी पारकर जितने भी इंडेक्स है सब का एक मूल्य होता है उसी मूल्य का स्ट्राइक प्राइस बनता है । हर 50 प्वाइंट का उपर या नीचे का ऑप्शन का मूल्य अलग होता है ।
उपर फोटो में देख सकते है निफ्टी 50 अभी 23750 के पास चल रहा है बीच में स्ट्राइक प्राइस है और किस स्ट्राइक का ऑप्शन boy करेंगे सब का अलग अलग मूल्य है । ये भी समझे
की ऑप्शन ट्रेंडिंग में समय के हिसाब से ऑप्शन का मूल्य घटता है । जैसे आप 24000 हजार पर निफ्टी है । और बाजार खुलने से लेकर बंद होने तक 24000 हजार पर ही बंद हो फिर भी आपका ऑप्शन का मूल्य घटता है अपने आप अब हम समझेंगे इसलिए हम प्राइस के हिसाब से ऑप्शन boy करेंगे कोनसा स्ट्राइक प्राइस का ऑप्शन खरीदे जिसका मूल्य कम हो और कमाई ज्यादा नीचे समझे
कॉल और पुट यानी स्ट्राइक प्राइस कॉल साइड भी रहता है पुट तरफ भी हमे कॉल लेना होता है जब मार्केट तेजी हो और पुट ऑप्शन जब खरीदे है जब मार्केट नीचे की तरफ गिर रहा होता है । प्राइस को समझना पड़ेगा कोनसा स्ट्राइक प्राइस इस बेस्ट है टेंडर चार्ट पैटर्न देख कर ऑप्शन boy करता है
In the money क्या है
In the money kya हैं अब हम समझेंगे इन द मनी के बारे में इन द मनी हम उस स्ट्राइक प्राइस के ऑप्शन को दर्शाता है । जो वर्तमान में मान के चलिए निफ्टी 50 24000हजार पर चल रहा है । माहुजुदा प्राइस क्या है 24000 हजार अगर आप 24000 हजार के स्ट्राइक प्राइस से नीचे का ऑप्शन boy karte hai तो आप उसे इन द मनी कहेंगे जैसे 23900 के स्ट्राइक प्राइस यानी 100 प्वाइंट नीचे या इससे अधिक 23950 यानी 24000 हजार स्ट्राइक से नीचे रहना चाहिए
At the money कया है
जैसे हम अभी समझे इन द मनी के बारे में अब हम समझेंगे at the money के बारे में at the money हम उस स्ट्राइक प्राइस के ऑप्शन को कहेंगे जो वर्तमान में चल रहा है । यानी निफ्टी 50 24000 हजार के स्ट्राइक प्राइस पर चल रहा है । और आप 24000 हजार के स्ट्राइक के ऑप्शन खरीदे है । तो उसे हम At The Money कहेंगे
Out Of The Money Kya hai
इसी पारकर जब बात करते है out of the money के बारे में out of the money का ऑप्शन थोड़ा सस्ता भी रहता है । जैसे हम मन लेते है । की निफ्टी आज 200 प्वाइंट उपर जायेगा तब चांस रहता है । तब हम Out of the money ke प्राइस का ऑप्शन boy करते है । जैसे निफ्टी 24000 हजार पर चल रहा है । और उससे उपर के स्ट्राइक प्राइस का मूल्य को हम Out Of The Money कहते है । जैसे 24100 24150 out of the मनी का प्राइस थेआटा के वजह से कम जल्दी होता है।
अभी और जरूरी बाते
ऑप्शन ट्रेंडिंग में स्ट्राइक प्राइस बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । स्ट्राइक प्राइस तय करता है की ऑप्शन का भाव कितना होना चाहिए क्यों की शेयर मार्केट में भाव ही भभः है क्योंकि शेयर मार्केट में सबकुछ भाव से ही होता है । आज हमने जाना ऑप्शन ट्रेंडिंग में स्ट्राइक प्राइस क्या होता है हिंदी में
3 टिप्पणियाँ