Option Chain को कैसे समझे
नमस्कार दोस्तो आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले है ऑप्शन चैन के बारे में अगर आप शेयर मार्केट में trending करते है । स्टोक या ऑप्शन में तो आपको ऑप्शन चैन को समझना होगा ऑप्शन चैन एक ऐसी टूल्स है । जो आपको trending मे सफल होने में मदतगार साबित हो सकता है।
ऑप्शन चैन कॉल और पुट ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस की एक चेन होती है जो ओपन इंटरेस्ट, वॉल्यूम, लास्ट ट्रेडेड प्राइस (एलटीपी), बिड और आस्क प्राइस, इम्पाइलड वोलैटिलिटी IV या इंप्लाइड वोलैटिलिटी आदि चीजें बदलती है।
Option Chain Kya Hai
सबसे पहले हम बात करते है । ऑप्शन चैन में स्ट्राइक प्राइस के बारे में की कोनसा स्ट्राइक प्राइस का वैल्यू क्या चल रहा है।
मानिए निफ्टी 21000 पर चल रहा है । उस लेवल का जो प्राइस होगा जिसे हम Atm कहेंगे ate the money अगर प्राइस 21000 के अंदर का प्राइस होगा चाहे कितना भी प्वाइंट अंदर होगा उसे हम itm कहेंगे यानी in the money अब बात करते है। otm के बारे में out the money के बारे में यानी जिस प्राइस पर अभी निफ्टी चल रहा है उसे ऊपर का कोई प्राइस लेवल को हम out the money कहेंगे
अब बात करते है ओपन इंटरेस्ट की किस प्राइस पर कितना ओपन इंटरेस्ट है । ये दोनो साइड दिखा जाता है । कॉल साइड और पुट साइड कॉल की दिसा में अगर ओपन इंटरेस्ट बढ़ रहा है। या पुट की दिशा में इसे आप पता लगा सकते है । मार्केट का disa kya हो सकता है । जैसे marke हैं 21000 पर चल रहा है। उसे आगे 21100 है । वहा पर ओपन इंटरेस्ट ज्यादा है। कॉल की दिशा में तो वहा पर resistance माना जायेगा वहा से मार्केट नीचे आ सकता है । अगर मार्केट पुट की दिसा में ओपन इंटरेस्ट ज्यादा है । तो मार्केट वहा से उपर जा सकते है।
Ltp यानी last trende price ये प्राइस मार्केट के हिसाब से change होता रहता है। कितना प्वाइंट मार्केट उपर गया यानी आप कॉल का कॉन्ट्रैक्ट लिया है तो अगर मार्केट उपर जाए तब आपका जो स्ट्राइक प्राइस लिया गया था ओ बढ़ेगा वही पर कैलकुलेट होते रहता है और ltp में दिखाया जाता है
bid quantity in option
Bid quantity में आपको ये पता लग पता है की कितना boyer है किस स्ट्राइक प्राइस पर अभी अलग अलग स्ट्राइक प्राइस पर quantity को बुक करने रहा है। जिसे ये अनुमान लगाए जा सकता है । की हमे कोनसा स्ट्राइक पर पर खरीदारी करना है। ये change hote रहता है हर सेकंड में
2 टिप्पणियाँ