Call put options क्या है Call Put काम कैसे करता है
नमस्कार दोस्तो आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले है call put options क्या है आज विस्तार से जानेंगे इसके बारे में अगर आप इस बात को समझ गए तो आप call और put से पैसा कमा सकते है शेयर मार्केट से
आप जानते है शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए आपको किसी कंपनी का stoke को खरीदना परता है फिर जाके अगर us company का शेयर में उछाल होता है या उपर जाता है तो आपको उसमे प्रॉफिट बनता है
और अगर वही शेयर आपको नीचे जाने लगे तो आपको नुकसान हो सकता है लेकिन आप उसी कंपनी का stoke में ट्रेंडिंग करेंगे ऑप्शन में तो आपको वह पर अगर शेयर नीचे भी जा रहा है तो भी आपको प्रॉफिट होगा कैसे इसी बात को समझते है
Call Put Option kya hota hai
किसी भी कंपनी के शेयर में आपको ऑप्शन ट्रेंडिंग करने का मौका मिल जायेगा जैसे मैं मान लेता हूं । मैं रिलायंस का शेयर लग रहा है बुलिश है । मैं चाहता हूं, की उसमे पैसा लगा के मुनाफा कमाने को लेकिन किसी कारण बस रिलायंस का शेयर उपर जाने के बजाए नीचे
जाने लगा तब आपको वहां पर नुकसान हो जाता है । फिर आप अपने नुकसान की भरपाई के लिए आप उस शेयर को फिर खरीदते है। की अब यहां से उपर जायेगा लेकिन वहां से फिर नीचे गिर जाता है।
लेकिन अब आप को कोई विकल्प नहीं नजर आ रहा है, अपने पैसा को उपर करने के लिए लेकिन मैं आपको बता रहा हूं एक विकल्प है । जिससे आप पैसा को अपर कर सकते है स्टोक को गिरते भी
Option Trending के बदौलत अगर आप ऑप्शन ट्रेनिंग करते है तो आपको लाइवरेज भी मिल जाता है । जो स्टोक को आप 2000 में खरीदे थे आप अगर ऑप्शन ट्रेंडिंग करते है, तो आपको 200 में मिल जायेगा आपको पैसा कम लगाना है । और प्रॉफिट आपको ज्यादा होगा ,
Call और Put कैसे काम करता है
- किसी स्टोक में आप ऑप्शन ट्रेंडिंग कर सकते है और आप उसमे काम पैसा में ज्यादा प्रॉफिट बना सकते है
- ऑप्शन ट्रेंडिंग करने के लिए आपको एक मूल्य निर्धारित रहता है की आप किस मूल्य का सौदा खरीदना चाहते है
- उसमे strike Price पर आधारित रहता है की आप किस स्ट्राइक प्राइस का ऑप्शन लेना चाहते है
- जब आप किसी strike price का ऑप्शन लेने जाते है वह पर ही आपको देखना है । की हमे Call लेना है या put
- आपको लगे रिलायंस का शेयर उपर जाने बाला है तो आपको Call लेना है जिससे आपको वह पर प्रॉफिट होगा जितना मार्केट उपर जायेगा उतना प्रॉफिट होगा
- आपको लगे की इस स्टोक में मंदी है तो आप वहां पर Put ले सकते है स्टोक गिर रहा है तो भी आपको प्रॉफिट होगा
Option कितने पारकर के होते है
ऑप्शन दो प्रकार के होते है कॉल और put call को हम CE कहते है और Put ko PE CE मतलब कॉल यूरोपियन PE मतलब Put यूरोपियन किसी भी स्टोक को अगर बढ़ रहा है तो आप CE BOY कर सकते है , और गिर रहा है, तो PE खरीद सकते है
निफ्टी 50 में ट्रेड कैसे करे
Nifty 50 में आपको ऑप्शन ट्रेंडिंग का विकल्प रहता है मार्केट अपर जा रहा है तो Call और मार्केट नीचे जा रहा है , तो put लेना है । इसमें आपको स्ट्राइक प्राइस चूस करना होता है की आपको किस स्ट्राइक प्राइस का कॉल और पुट boy करना है आपको लग रहा है मार्केट आज 200 प्वाइंट बढ़ने वाला है मार्केट तो आप OTM स्ट्राइक प्राइस भी लेते है तो आपको वह पर profte होगा ATM
ITM OTM के बारे में अब जानेंगे Atm Otm ITM क्या होता है
Atm यानी ATM का मतलब होता है एट द मनी यानी निफ्टी का स्ट्राइक प्राइस क्या चल रहा है OTM यानी Out ऑफ़ द मनी की निफ्टी जहा पर अभी चल रहा हैं उससे दूर जो अभी जाने में समय लगेगा या जायेगा भी या नहीं जायेग ITM क्या होता है ITM मतलब इन द मनी यानी जिस स्ट्राइक प्राइस को निफ्टी बीट कर के आगे आया हो उसे हम ITM कहते है
0 टिप्पणियाँ